https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 जून 2020

23 हजार क्विं चावल मामले में नान प्रबंधक सतना ने अनूपपुर कोतवाली में एफआईआर के लिए लिखा पत्र

अबतक नहीं मिला कोई पत्र
,
एक दूसरे पर पाले में डाल रहे गेंद

अनूपपुर। सजहा वेयरहाउस से वर्ष 2016-17 के दौरान चोरी हुए लगभग 23 हजार क्विंटल चावल मामले में मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल (एससीएससी) प्रबंध संचालक द्वारा मई माह में आरएम सतना जारी किए गए नोटिस के बाद आरएम सतना ने जून माह में अनूपपुर कोतवाली थाने में कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें भोपाल द्वारा जारी पत्र के आधार पर ही कॉर्पोरेशन के केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है। आरएम सतना(क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र. स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पो. लिमि.)रवि सिंह ने बताया कि मई माह में भोपाल मुख्यालय से आए पत्र के बाद जून के प्रथम सप्ताह में अनूपपुर कोतवाली थाना में आवेदन किया गया है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मिलर्स में नामों को शामिल नहीं किया गया है। रवि सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपियों में कॉर्पोरेशन के केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी ही है। हालंाकि वेयरहाउस ने सजहा गोदाम का इसी चावल प्रकरण में पिछला भुगतान रोक रखा है। लेकिन इसके विपरीत अनूपपुर थाना कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने सतना आरएम द्वारा दिए गए आवेदन में अबतक इस सम्बंध में कोई शिकायत नहीं मिलने की जानकारी दी है। उनका कहना है कि अगर डाक द्वारा भी भेजा गया होगा तो कलतक कोई कार्रवाई सम्बंधित शिकायत पत्र नहीं मिले हैं। जिसके बाद अब कार्रवाई को लेकर मामला दबता नजर आने लगा है। जहां एक ओर आरएम सतना आवेदन देने की बात कह रहे है वहीं थाना प्रभारी ने कोई पत्र नहीं मिलने की बात कह एक दूसरे के पाले में गेंद डाल दिया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 के दौरान सजहा वेयरहाउस अनूपपुर में कूटरचित दस्तावेजों से 22573.12 क्विंटल चावल खुर्दबुर्द किया गया था। जिसमें शासन को 6,04,08, 826 रूपए आर्थिक क्षति हुई है। इस पूरे प्रकरण में एससीएससी (मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल) प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल ने सतना आरएम रवि सिंह को पत्र लिखते हुए आर्थिक क्षति की राशि 6 करोड़ 4 लाख 8 हजार 826 रूपए वसूली केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल, तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रबंध संचालक ने केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी और सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा उन्हें सेवा से पृथक किए जाने के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया है। वसूली और कार्रवाई को लेकर राज्य शासन की ओर से जारी 26 सितम्बर 2019, एसीएससी प्रबंध संचालक भोपाल से 6 दिसम्बर 2019, 27 जनवरी 2020, 7 फरवरी 2020 तथा 12 मार्च 2020 को पत्र जारी किया जा चुका है।

क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सतना रवि सिंह ने बताया मेरे द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में ही अनूपपुर कोतवाली में कार्रवाई सम्बंधित दस्तावेज शिकायत दिए गए हैं। इसमें मुख्य आरोपी विभागीय अधिकारी और मिलर्स है।

थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर नरेन्द्र पॉल ने बताया कि इस सम्बंध में मुझे कोई शिकायती पत्र नही मिला हैं।  मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...