https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 24 जून 2020

पेट्रोलोलियम के दामों में वृद्धि वापसी के लिये कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर
। जिला कांग्रेस ने देश में पेट्रोलोलियम पदार्थो के दामों में लगातर हो रही वृद्धि की वापसी के लिये मप्र.कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर 24 जून को जिला मुख्यालय में प्रर्दशन करते हुए कलेक्टेट पहुंचकर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को कलेक्टर के माध्याम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर वापस लेने की मांग की। सौंपे गये ज्ञापन को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने वाचन किया,इस दौरान पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को,सुनील सराफ एवं पदाधिकारी सहित कार्यकत्र्ता लगभग 150 से 200 के बीच रहे।

ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि महीनो कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित आम जनता की आमदनी एवं रोजगार में गिरावट आई है। आवागमन के साधन बंद होने से प्रवासी मजदूरों सहित आम जनों को अपने गंतव्य तक आने जाने में अत्याधिक पैसा व्यय करना पड़ रहा है साथ ही वर्तमान में खेती का समय होने से किसानों को जुताई के कार्य में डीजल के दाम बढऩे से कृषि की लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है किसान परेशान है। कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हैं किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, सहायता करने के बजाय केन्द्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के

बावजूद भी पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है।

1 जून को पेट्रोल 77.56 तथा डीजल 68.27 रूपये प्रति लीटर था वह अब 24 जून को पेट्रोल 89.82 तथा डीजल 81.59 रूपये प्रति लीटर हो गया है । इस प्रकार जून महीने में ही लगभग 10-11 रूपये डीजल एवं पेट्रोल के दामो में बढ़ोत्तरी हुई है। केन्द्र तथा राज्य सरकार की खुली लूट है। यह बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई जब जनता केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रहीं थी।

जितेन्द्र मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...