ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि महीनो कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित आम जनता की आमदनी एवं रोजगार में गिरावट आई है। आवागमन के साधन बंद होने से प्रवासी मजदूरों सहित आम जनों को अपने गंतव्य तक आने जाने में अत्याधिक पैसा व्यय करना पड़ रहा है साथ ही वर्तमान में खेती का समय होने से किसानों को जुताई के कार्य में डीजल के दाम बढऩे से कृषि की लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है किसान परेशान है। कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हैं किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, सहायता करने के बजाय केन्द्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के
बावजूद भी पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है।
1 जून को पेट्रोल 77.56 तथा डीजल 68.27 रूपये प्रति लीटर था वह अब 24 जून को पेट्रोल 89.82 तथा डीजल 81.59 रूपये प्रति लीटर हो गया है । इस प्रकार जून महीने में ही लगभग 10-11 रूपये डीजल एवं पेट्रोल के दामो में बढ़ोत्तरी हुई है। केन्द्र तथा राज्य सरकार की खुली लूट है। यह बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई जब जनता केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रहीं थी।
जितेन्द्र मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें