https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 जून 2020

अमरकंटक विश्वविद्यालय में डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

योग विश्व को भारत का अप्रतिम योगदान: प्रो. त्रिपाठी

अनूपपुर।  संपूर्ण विश्व भारतवासियों के लिए एक परिवार है आज वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के अनुरूप संपूर्ण विश्व समुदाय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकता है तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 से भी बच सकता है। देश में योग का सनातन विधान है, जो प्राचीन काल से चला आ रहा है। योग का अर्थ धर्म एवं मर्म का जोड़, मंतव्य एवं गंतव्य का जोड़, आत्म एवं परमात्म का जोड़। जुडऩे से हमारी श्रेष्ठता निर्धारित होती है और हम उन्नति की ओर अग्रसर होते है। योग से शरीर मन एवं बुद्धि का परिष्कार होता है। उक्त आशय का विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी ने योग विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहीं की। विश्व भर में फैली महामारी कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष डिजिटर प्लेटफार्म घर पर योग एवं परिवार के साथ योग जिसे आयूष मंत्रालय के द्वारा एक निश्चित योग प्रोटोकॉल में किया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में डिजिटल प्लेटफार्म पर उपस्थित विश्वविद्यालय की प्रथम महिला शीला त्रिपाठी, प्रो. संध्या गिहर, प्रो.नीति जैन, प्रो.एन.एस. हरिनारायण मूर्ति, कुलसचिव सिलुवैनाथन, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. श्याम सुंदर पाल एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी, एवं विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। योग संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आलोक श्रोत्रिय के द्वारा धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...