https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 5 जून 2020

गोलवलकर के 47 वे पुण्यतिथि पर राट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने किया रक्तदान

अनूपपुर कोरोना महामारी के बीच राट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परमपूज्य गुरुजी माधवराव गोलवलकर के 47 वे पुण्यतिथि पर संघ कार्यालय अनूपपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कोरोना महामारी में जिस प्रकार संध के स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसी सेवा भाव से अस्पतालों के ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा करने के लिए स्वयंसेवकों ने गुरुजी के 47वें पुण्यतिथि पर रक्तदान कर सेवा कार्य किया।

शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा 65 यूनिट रक्तदान किया। नगर संघचालक विवेक बियानी द्वारा रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिला प्रचारक वीरेंद्र ने बताया कि संगठन द्वारा इस कोरोना आपदा में सभी जिलों में ब्लड बैंक में खून की कमी की पूर्ति हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। संघ के स्वयंसेवक ऐसी आपदाओं के समय में सेवा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे और इस प्रकार शिविर का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा। शंभू सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...