https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 11 जून 2020

दबंग के विवादास्पद भूमि में निर्माण पर तहसीलदार ने लगाई रोक

अनूपपुर/कोतमा। निजी स्वामित्व की भूमि में दबंग ने अवैध ढग़ से कब्जा कर नींव खोदकर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है मना करने पर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। जिसकी शिकायत चुनवाद प्रसाद पटेल पिता रामेश्वर पटेल निवासी गोइंदा ने तहसील न्यायालय में आवेदन देकर बताया कि उसके ग्राम गोइंदा स्थित आराजी खसरा नंबर 88/2 रकवा 0.405 हे. भूमि पर अशोक त्रिपाठी पिता राजनारायण त्रिपाठी निवासी घोड़ा दफाई भालूमाड़ा द्वारा अवैध रूप से जबरन नींव खोदकर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है मना करने पर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। शिकायत कर्ता ने बताया कि अनावेदक सक्षम व्यक्ति है तथा कभी भी कुछ भी कर सकता है। उसने हितों के संरक्षण की बात कहते हुये पुलिस अधिकारी को भेजकर तत्काल निर्माण कार्य पर यथास्थिति बनाये रखने की मांग पर तहसीलदार कोतमा ने संबंधित पटवारी को तत्काल आदेश के पालन के निर्देश दिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...