https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जून 2020

सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किया गये अतिक्रमण,यातायात प्रभारी ने हटाने के दिये निर्देश

अनूपपुर। मुख्य सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने करीब 4 से 5 फुट तक अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जिससे दोनों तरफ अव्यवस्थित वाहनों के खड़े होने से यातायात व्यवस्था लडख़ड़ा गई। प्रतिदिन नगर पालिका कोतवाली से लेकर बस स्टैंड, कोतमा तिराहे तक घंटों वाहनों का जाम लगा रहता था। इस समस्या को लेकर नगर के गणमान्य नागरिकों ने अनेकों बार शांति समिति की बैठक में पुलिस और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। किन्तु पुलिस की चेतवनी के बाद फिर उसी तरह से जाम की स्थिति बन जाती थी। शनिवार को जिसे जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने जिला मुख्यालय का भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए सड़कों पर खड़े वाहनों को सड़कों से हटवाते हुए उन्हें साइड में लगाने के निर्देश दिए। साथ ही लॉकडाउन के बाद आदर्श मार्ग में लग रही सब्जी दुकानों को निर्देशित की कि अपनी दुकानें सब्जी मंडी में लगाएं। यातायात प्रभारी ने बताया पूरा यातायात अमला मुख्यालय की सड़कों की स्थिति को सुधारने में लगा हैं। ताकि शहर का यातायात में सुधार हो सके। पूर्व में चेतना नगर स्थित शंकर मंदिर के पास से वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाई एवं निर्देशित की अव्यवस्थित वाहन खड़े की बात कही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...