https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 23 जून 2020

सड़क किनारे चिकनी मिट्टी चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार,अधूरा छोड़ा एप्रोच रोड के मिलान

सड़क निर्माण में ठेकेदार ने बरती लापरवाही, मामला अनूपपुर-सकरा और चचाई रोड का

अनूपपुर। म.प्र. रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा गावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को  अनूपपुर से ग्राम सकरा तक 12 किमी लंबी सीसी सड़क एवं अनूपपुर से चचाई मार्ग का निर्माण कार्य का ठेका दिया गया है, ठेकेदार द्वारा इस कार्य को सब कंट्रैक्टर एटकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया, जहां सब कंट्रैक्टर द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य न करते हुए गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है, जिसके कारण सड़क विभाग के सुपुर्द करने करने से पहले ही जगह-जगह से उखडऩा प्रारंभ हो गई है। ठेकेदार द्वारा सड़क के शोल्डर में कई जगहों पर चिकनी मिट्टी डाली गई है, जिससे आए दिन राहगीरों सहित दो पहिया वाहन चालक फिसल कर चोटिल हो रहे है। 

हार्ड शोल्डर की जगह चिकनी मिट्टी का प्रयोग

सामतपुर तिराहे से चचाई एवं अनूपपुर से सकरा सीसी सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है। निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंडों का उपयोग न कर सड़क के किनारे हार्ड शोल्डर के मानक (सीबीआर 18) से की जगह ठेकेदार द्वारा आसपास के खेतों से चिकनी और काली मिट्टी उठकार सड़क के शोल्डर में डाल दिया गया है। जिससे छोटे वाहनों सहित राहगीरों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। मेन रोड से जुडने वाले कई मार्गो का मिलान भी नही किया गया है। जिसमें रॉय पेट्रोल पंप के सामने सरस्वती स्कूल मार्ग, पीएचई तिराहा, पुलिस कॉलोनी, मंडी के एप्रोच रोड शमिल है 

दो स्थानों पर पुरानी पुलिया पर ही निर्माण

बनाई गई सीसी रोड में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया गया है, उक्त मार्ग निर्माण में ठेकेदार द्वारा दो पुरानी पुलिया पर ही मार्ग का निर्माण कर दिया गया। जिसमें  एक्सचेंज ऑफिस एवं सामतपुर तिराहे के पास बनी पुरानी पुलिया के ऊपर सीसी रोड का निर्माण कर अपने कार्यो से इतिश्री कर लिया है। जबकि दोनों स्थानों पर बड़े नाले हैं और इसमें स्लैब कल्वर्ट का निर्माण अति आवश्यक था। जिससे आए दिन दो पहिया वाहन चालकों के नाले में गिरने की संभावना बनी रहती है। 

इनका कहना है

एप्रोच रोड के मिलान के लिए निर्देशित किया जाएगा, दो पुराने पुलिया के संबंध में जांच कर कार्यवाही करने के साथ ही सड़क के शोल्डर में चिकनी मिट्टी की फिलिंग किए जाने पर मैने उन्हे हार्ड शोल्डर डालने पहले ही निर्देशित किया जा चुका है।

एन.के. बार्बे, ई एमपीआरडीसी शहडोल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...