https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 13 जून 2020

पूर्व विधायक को काला झंडा दिखाने पर 10 युवा कांग्रेस पर मामला दर्ज

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत हुई कार्यवाई

अनूपपुरसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में 12 जून को पूर्व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह द्वारा दिव्यांगजनो को ट्राई साईकिल वितरण के कर स्वास्थ्य केन्द्र से बाहर निकलते ही युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाने पर शनिवार को फुनगा चौकी ने बिसाहूलाल को अपमानित करते हुए अपराधिक बल का प्रयोग करने पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के 10 लोगो पर विभिन्न धाराओं व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, महामारी 2003 की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध किया  है।

इन पर युवाओं पर मामला हुआ पंजीबद्ध

पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा से पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरण कर रहे था, तभी बाहर पूर्व मंत्री को अपमानित करने व अपराधिक बल का प्रयोग करने के उद्देश्य से संजय सोनी पिता रूपेन्द्र सोनी, धमेन्द्र सोनी दोनो निवासी अनूपपुर, रंजीत सिंह पिता रोहित सिंह, संदीप पटेल पिता सुरेश पटेल, संजय प्रताप पटेल पिता सुरेश पटेल, रितेन्द्र सिंह पिता प्रवीण सिंह, आशीष राजपूत पिता मोहन सिंह राजपुत, मो. इसहाक मंसूरी पिता मो. इजराइल, मो. फिरोज मंसूरी पिता मो. लतीफ सभी निवासी फुनगा और श्याम कुमार उर्फ गुड्डू चैहान निवासी कोतमा एकजुट होकर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिसाहूलाल सिंह अपनी गाड़ी से बाहर आए तो इन लोगो उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे उन्हे रोकने के प्रयास में उन लोगो के द्वारा हल्का बल प्रयोग का प्रयास किया, यदि उनको रोका न जाता तो निश्चित ही बिसाहूलाल सिंह के ऊपर हमला कर सकते थे। जिन पर जिला दंडाधिकारी अनूपपुर के आदेश का उल्लंघन करने और वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण की सुरक्षा के प्रति लापरवाही कर जानबूझ कर प्रदर्शन किया गया। जिस फुनगा चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...