https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 जून 2020

उन्नत कृषि तरीको एवं वैज्ञानिक तरीके से कृषि में बढ़ेगा उत्पादन और आय- सांसद

सांसद ने किया कृषि उपकरणो एवं उन्नत बीजों का वितरण

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ अंचल के ग्राम गिरारी खुर्द, बेदी, धमरदर, ताली, तिवारी टोला, धोंपाटोला, भालूचुआ, परसेलकला, परसेल खुर्द एवं मोहारी ग्राम के जैविक क्लस्टर समूह के 10 हितग्राहियों परम्परागत कृषि विकास योजनांतर्गत ट्रैक्टर ट्राली का वितरण सांसद हिमाद्रि सिंह ने सोमवार को किया। ग्राम बेदी में सूरजधारा योजनांतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को धान एवं उड़द के उन्नत बीज प्रदान किए गए। इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, कृषि विस्तार अधिकारी एसपी मिश्रा सहित कृषि विभाग का अमला एवं आमजन उपस्थित रहे।

सांसद ने अनूपपुर जिले के कृषकों से अपील की है कि उन्नत तकनीकि एवं वैज्ञानिक तरीके से कृषि कार्य कर उत्पादन एवं कृषि आय को बढ़ाएँ। किसी भी प्रकार की तकनीकि मार्गदर्शन हेतु नजदीकी कृषि कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों से सम्पर्क करें। कृषि विभाग के अमले को नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करते रहने एवं कृषकों को सतत रूप से मार्गदर्शन प्रदान करते रहने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...