https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 जून 2020

शिक्षको की क्रमोन्नति वेतनमान, समयमान वेतनमान सूची का हुआ अनुमोदन

लगभग 300 से अधिक शिक्षकों को मिलेगा लाभ, विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने दी बधाई

अनूपपुर। शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित क्रमोन्नति वेतनमान, समयमान वेतनमान पाने वाले पात्र शिक्षकों की सूची का अनुमोदन विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में किया गया। इससे लगभग 300 से अधिक शिक्षकों को आर्थिक लाभ मिलेगा। कलेक्टर सम्मानीय चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर मिलिंद नागदेवे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पीएन चतुर्वेदी से मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं शिक्षक कांग्रेस जिला इकाई  द्वारा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श एवं गहन मंत्रणा की जाती रही है।

परीक्षण उपरांत जिन शिक्षकों के प्रस्ताव एवं गोपनीय प्रतिवेदन में कमी पाई गई है, संबंधित प्राचार्यो को तत्काल निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव एवं गोपनीय प्रतिवेदन मंगाए जाने के निर्देश सहायक आयुक्त द्वारा दिए गए हैं। जिससे छूटे हुए कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल सके।

इस हेतु विभिन्न कर्मचारी संगठनों  ने धन्यवाद दिया है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार वाधवा, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय निगम,  शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, जिला पेंशन इकाई के अध्यक्ष ब्रज भूषण शुक्ला, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील अध्यक्ष जैतहरी उमाशंकर जायसवाल, विनोद शर्मा, तहसील अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ पुष्पेंद्र पांडे, तहसील अध्यक्ष अनूपपुर प्यारे लाल साहू, नगर इकाई अध्यक्ष वृंदावन पटेल, तहसील अध्यक्ष कोतमा मनोज सोनी तहसील सचिव धर्मेंद्र शाक्यवार, कोषाध्यक्ष हेतराम साहू तथा जिला, तहसील एवं ब्लॉक इकाई के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण हैं शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...