https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 जून 2020

कोरोना संक्रमण के बीच उप चुनाव की रणनीति बनाने की बैठक,एसडीएम ने थमाया नोटिस

अनूपपुर कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में नियमो को दरकिनार करते हुए मंगलवार को भारी हुजुम के साथ द्वय विधायक सुलीन सराफ कोतमा एवं फुंदेलाल सिंह पुष्पराजगढ़ सहित लगभग सैंकड़ो की लोगो के साथ उप चुनाव की रणनीति बनाने के लिए बैठक की। गुरुद्वारा के समीप एक बाड़े में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल की अगुआई में कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक की गई। मोहल्ले के लोगों से सूचना मिलने पर इसकी जानकारी पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को दी। जिसकी सूचना कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर को दी गई जिसपर एसडीएम कमलेश पुरी को जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

एसडीएम बुधवार को कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष करतार सिंह को नोटिस देकर कहा है कि सोशल मीडिया तथा दूरभाष पर प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा बाड़ा में 50-100 व्यक्तियों को एकत्रित कर बैठक करने की जानकारी मिली है। यह धारा 144 एवं भादवि की धारा 188 के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। एसडीएम ने आदेशित किया है कि नोटिस जारी होने के 24 घंटे के भीतर स्वयं उपस्थित होकर आयोजन की वैधानिक अनुमति या जवाब प्रस्तुत करें। जवाब प्रस्तुत ना करने या समाधान कारक ना होने पर उक्त धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...