https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 जून 2020

प्रशिक्षण कार्यक्रम कमिट में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अनूपपुर जिला पुरुस्कृत

प्रदेश में द्वितीय जिला ई-गवर्नन्स सोसायटी को पुरुस्कार में मिली 40 हजार रुपए की राशि

अनूपपुरप्रशिक्षण कार्यक्रम कमिट वर्ष 2019-20 में अनूपपुर जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा है। द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 40 हजार रुपए की राशि जिला ई गवर्नन्स सोसायटी अनूपपुर को प्रदान की गई है। पुरस्कार स्वरूप दी जा रही राशि का उपयोग ई-गवर्नन्स सोसायटी अनूपपुर में होने वाले कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधाओं को विकसित करने हेतु किया जा सकेगा।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला प्रबंधक ई-गवर्नन्स विकास सिंह, लीड ट्रेनर ई-दक्ष केंद्र अनूपपुर आनंद मोहन मिश्रा सहित समस्त सहयोगी स्टाफ की सराहना करते हुए, कार्यों में इसी तरह उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 में प्रशिक्षण कार्यक्रम कमिट(कॉम्प्रिहेन्सिव ऑनलाइन मॉडिफाइड मॉड्यूल्स फॉर इंडक्शन ट्रेनिंग) आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित किये जा रहा था। वर्ष 2019-20 में जिलों में लक्ष्य प्राप्ति के आधार पर अकादमी द्वारा पुरस्कार योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत जिले में 363 प्रतिभागी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 358 प्रतिभागियों ने सभी ई-मॉड्यूल्स पूर्ण किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...