https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 जून 2020

समय-सीमा में कार्य न करने पर 7 ग्रापं सचिवों पर अपर कलेक्टर ने लगाया जुर्मना

राशि शीघ्र जमा कराने के निर्देश

अनूपपुर मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा के भीतर निराकरण न करने पर सोमवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जैतहरी जनपद पंचायत के 6 ग्राम पंचायत सचिवों तथा कोतमा जनपद पंचायत के एक ग्राम पंचायत सचिव को शास्ति अधिरोपित किया है। अपर कलेक्टर ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सचिवों को निर्देर्शित करें कि शास्ति की राशि शीघ्र जमा करना सुनिश्चित करें। इसमे जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत देवहरा के सचिव मनोज कुमार राठौर, ग्रापं वेंकटनगर सचिव सुन्दर लाल राठौर, ग्रापं पसला के सचिव रामचन्द्र यादव तीनो पर 1000-1000 रु.,ग्रापं पड़रिया सचिव रमाकांत तिवारी, ग्रापं मेडि़यारास सचिव अजय पटेल ग्रापं पिपरिया सचिव अमित पटेल तीनो पर 500-500 रु. एवं कोतमा जनपद पंचायत के ग्रापं बहेराबाँध के सचिव बीरसाय पर 1000 रु. अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया हैं।

 जितेन्द्र मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...