https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 जून 2020

अलग- अलग जगहो से चोरी 5 नग समर्सिबल पंप के तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर जैतहरी थाना क्षेत्र में पांच अलग-अलग जगहों से खेत में लगे हुए समर्सिबल पंप चोरी होने की शिकायत फरियादियों ने 7 जून को थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद जैतहरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 जून को तीन आरोपियों जिनमें 25 वर्षीय संजय राठौर पिता रामप्रसाद राठौर, 22 वर्षीय नेमचंद गोड पिता नन्चू गोड़ तथा 18 वर्षीय प्रदीप केवट पिता शंकरलाल केवट तीनो निवासी अमगवां को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी समान बरामद करते हुए धारा 379 के तहत कार्यवाही की गई।

जैतहरी थाना प्रभारी के.एस.ठाकुर ने बताया की 7 जून को रामखेलावन राठौर निवासी बलवहरा, सिद्घार्थ सिंह निवासी जैतहरी, लल्लू राठौर निवासी पथरहाटोला, महेन्द्र प्रसाद राठौर निवासी बलवहरा एवं बिरसिया बाई निवासी पथरहा द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि उनके खेत में हुए बोर से अज्ञात चोरो द्वारा समर्सिबल पंप चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद थाना प्रभारी जैतहरी ने सहायक उपनिरीक्षक जे.पी.लकड़ा, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार जाटव, चोखेलाल मलैया, रविशंकर गुप्ता, कोमल अरजरिया, आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, राजेन्द्र सिंह, विजयानंद पांडेय, रामेश्वर की टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी संजय राठौर, नेमचंद गोड एवं प्रदीप केवट को पकडते हुए सख्ती के साथ पूछताछ के दौरान आरोपियो ने चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी की गई 5 नग समर्सिबल पंप, रस्सी, वॉयल अनुमानित कीमत 90 हजार को पुलिस ने उनके कब्जे से जब्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...