https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 जून 2020

पुष्कर,गायत्री-सावित्री सरोवर अमरकंटक में श्रमदान के 19वे दिन जारी

अनूपपुर/अमरकंटक श्रमदान का 19वें दिन सोमवार को मशीन से पुष्कर सरोवर की सफाई तथा गहरीकरण का कार्य के दौरान नर्मदा भक्त मंडल ने सभी से आग्रह किया है कि अपने गांव शहर में यदि कोई सूखी नदी या तालाब हो तो उसके साथ अपनी सेल्फी खींचकर अपलोड करें लोगो को इसकी  सफाई,गहरीकरण एवं जल धारण क्षमता बढ़ाने के लिए श्रमदान के लिए पे्ररित करे। जिससे वर्षा के जल का संग्रहण कर भूमिगत जल को बढ़ाई जा सके। इस दौरान पंडित नीलू महाराज, राम गोपाल द्विवेदी, रुपेश द्विवेदी, संजय श्रीवास एवं समस्त टीम श्रमदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...