https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 जून 2020

24 घंटे के अंदर पकड़ाए बैटरी चोर कोतमा पुलिस की कार्रवाई

अनूपपुर
कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा से चार ट्रैक्टर वाहनों के बैटरी चोरी करने वालों को कोतमा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर माल सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया। कोतमा थाना प्रभारी आरके वैश्य ने बताया 7 जून को ग्राम सेमरा निवासी बृजेश सिंह पिता स्व.राजेश सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसके घर के सामने खड़े ट्रैक्टर एवं गांव के ही तीन अन्य लोगों के ट्रैक्टरो गतरात्रि अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली है। शिकायत पर अपराध कायम कर पुलिस जांच के दौरान 8 जून को 3 संदेहियो को पूछतांछ के लिए लाया जिसमें गणेश खटिक पिता रामप्रसाद खटिक निवासी सेमरा, पुत्तू लाल यादव पिता बुद्धसेन,कमलेश खटिक पिता रामलखन खटिक दोनो निवासी फुलकोना एवं एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करना बताया और 4 बैटरी को जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30000 बताया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी आरके वैश्य, उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह,सपन सिंह,पिंकी दुबे शमिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...