https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 5 जून 2020

आवारा कुत्तों ने चीतल को किया घायल उपचार के बाद दम तोड़ा

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ठेही बीट के गांव ठेही में गुरूवार की शाम के आसपास जंगल से निकलकर गांव की सीमा पहुंचे लगभग 5-6 वर्षीय नर चीतल पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने चीतल को घायल कर दिया, चीतल और कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ लगाई। कुत्ते घायल चीतल को छोड़कर भाग गए, वहीं चीतल भयभीत होकर पास के झाडिय़ों में छिप गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वनविभाग अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। सूचना पर वनविभाग अमला मौके स्थल पर पहुंचा और खोजबीन कर घायल चीतल को उठाकर वनविभाग कार्यालय जैतहरी लाया। पशु चिकित्सकों द्वारा चीतल का उपचार किया गया। बताया जाता है कि उपचार के उपरांत चीतल की हालत ठीक रही, लेकिन रात 10 बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया। वनविभाग कर्मचारियों ने चीतल की मौत की सूचना वनमंडलाधिकारी को दी। जिसपर 5 जून को वनविभाग ने चीतल का पंचनामा तैयार कर अंतिम संस्कार कर दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...