इलाजरत 18 मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर, शीघ्र कोरोना को परास्त कर जाएँगे घर
अनूपपुर। जिले के लिए शनिवार का दिन राहत की खबर यह रही कि कोविड केयर सेंटर से 2 युवक कोरोना संक्रमण से जीतकर घर के लिए रवाना हुए। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज कर अगले एक सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। दोनो ही पुष्पराजगढ़ तहसील के निवासी हैं। एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सिविल सर्जन डॉ राय, नोडल अधिकारी कोरोना रोकथाम एवं बचाव डॉ एसआरपी द्विवेदी, तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित स्वास्थ्य दल द्वारा शुभकामनाओं के साथ घर रवाना किया गया।
सिविल सर्जन ने बताया कि आगामी दिनों में किसी भी विपरीत परिस्थति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित आमजनो द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अमले को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान में 18 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में बताया कि सभी का स्वास्थ्य स्थिर है, कोई भी लक्षण नहीं है। शीघ्र ही वे सब भी कोरोना को परास्त कर अपने घर के लिए रवाना होंगे।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक, पुलिस, नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों एवं समस्त सहयोगी विभागों की सराहना करते हुए दोनो ही स्वस्थ मरीजों को शुभकामनाएँ दी हैं एवं दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने आमजनो को संदेश दिया है कि यह समय घबराने का नही है, जिम्मेदार आचरण का है। संकट अभी टला नही है। सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ बचाव है। नागरिकों से अनावश्यक बाहर न निकलने, बाहर निकलने पर सुरक्षा उपायों जैसे चेहरे (नाक, मुँह) को ढँककर रखने, आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखने, नियमित रूप से हाथ धोने/ सैनिटाईजर का प्रयोग करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें