संक्रमितो की सख्या 7 तक पहुंची
अनूपपुर। कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से सोमवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हो हुए वही रविवार देर रात जबलपुर से प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति दिल्ली से आने के साथ ही संस्थागत क्वॉरंटीन सेंटर पुष्पराजगढ़ में रहा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर लाया गया। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है।
8 जून को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम कमलेश पुरी,एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ एसआरपी द्विवेदी, डॉ आरपी श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तालियों की गडग़ड़हटो के बीच शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। इसके बाद जिले में मात्र 7 सक्रिय कोरोना प्रकरण हैं। अबतक कोरोना को हरा घर जाने वालो की संख्या बढ़कर 17 हो गई।
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश अनुसार अगले एक सप्ताह होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमितो की संख्या 24 में शेष 7 व्यक्तियों में 6 पुरूष, 1 महिला का स्वास्थ्य स्थिर है, उनमें कोई भी लक्षण नही है। शीघ्र ही वे सब भी कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।
सिविल सर्जन बताया रविवार देर रात प्राप्त 53 रिपोर्ट में से 52 व्यक्ति निगेटिव पाए गए एवं 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया। अब तक भेजे गए सैम्पल में से 743 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि संक्रमित 50 वर्षीय व्यक्ति 4 जून को पुष्पराजगढ़ पहुँचा। आने के साथ से ही व्यक्ति क्वॉरंटीन सेंटर में रहा है। जिससे आमजनो से कोई सम्पर्क नही रहा है। जांच रिर्पोट के बाद शासकीय छात्रावास बसनिहाँ को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कार्यवाही की जा रही है। संदर्भित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क के व्यक्तियों की प्राप्त जानकारी के अनुसार सैम्पल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें