
परिजनो ने जताया था संदेह,
आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर।
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम कुसमहाई दुर्गा पंडाल के पास टुक्कूल
बैगा पिता घोसल बैगा उम्र 45 वर्ष की डंडे से मारकर हत्या करने वाले आरोपी तेरसू प्रसाद
बैगा पिता भीखम बैगा उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार करते हुए धारा
302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी
देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह ग्राम कुसमहाई
में शव मिलने की सूचना पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह को दी गई, जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन
में पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण कर मार्ग कायम करते हुए मामले की जांच
में जुटी हुई थी।
संपत्ति विवाद पर परिजनो
ने जताई थी शंका
मामले की जांच में जहां
पुलिस द्वारा परिजनो के बयान लिए गए, जहां 9 अगस्त को टुक्कूल बैगा शराब पीने बस्ती
गया था, जहां से उसकी पत्नी ने उसे घर लाकर सुला दिया, वहीं सुबह उठने पर उसका शव घर
के बाहर मिला, वहीं परिजनो ने हत्या का आरोप पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद पर
चचेरे भाई का नाम संदेह के आधार पर लिया गया। जहां पुलिस ने 10 अगस्त को संदेह के आधार
पर तेरसू बैगा पिता भीखम बैगा को पूछताछ के लिए थाने ले आई।
पैतृक संपत्ति को लेकर
की हत्या
पुलिस द्वारा सख्ती के
साथ तेरसू प्रसाद बैगा से हत्या के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर उसने हत्या करना
स्वीकार करते हुए बताया कि 9 अगस्त की रात लगभग 10 बजे वह बस्ती से अपने घर जा रहा
था, जहां टुक्कूल बैगा अपने घर के बाहर खड़ा था और मुझे देखते हुए अपशब्दो का प्रयोग
करने लगा, जिस पर मैने गुस्से में आकर पास में पडी लकडी से उसके पैर व सर पर प्रहार
कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डंडा एवं हत्या
के समय पहने हुए खून से सने कपड़े जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
मामले की विवेचना कर रहे
उप निरीक्षक श्याम मरावी ने बताया कि मृतक के परिवार में पैतृक संपत्ति का हिस्सा बंटवार
नही हुआ था, जिसके कारण आए दिन संपत्ति को लेकर विवाद बना रहता है। जिसके कारण आरोपी
द्वारा अपने भाई की डंडे से मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्या के आरोपी को गिरफ्तार
करने में उप निरीक्षक श्याम मरावी, सहायक उप निरीक्षक पोहप सिंह बघेल, आरक्षक शेख रसीद,
लाल बहादुर एवं चालक दिनेश बघैया की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें