चाचा पर हमला के लिए दौड़ा
भतीजा बीच बचाव में आई चाची को ही चाकू से कर दिया था घायल
अनूपपुर।
भालूमाड़ा 9 जुलाई को हरद ग्राम में 35 वर्षीय कौशल शिवहरे पिता सुंदर शिवहरे द्वारा
शराब के नशे में शाम को अपने चाचा अरूण शिवहरे से शराब के लिए पैसे मांगने तथा नहीं
देने पर चाकू से हमला करने की नियत से दौडाने पर बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रामवती
पर कौशल ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। जिसमें पुलिस ने कौशल शिवहरे को गुरूवार 9
अगस्त की शाम को गिरफ्तार कर 10 अगस्त को न्यायालय में पेश किया। बताया जाता है कि
कौशल शिवहरे 9 अगस्त की सुबह से ही शराब पीकर गांव में आने-जाने वालों के साथ मारपीट
गाली-गलौज कर रहा था। जिसे लोगों ने शराब के नशे में होने के कारण नजर अंदाज करते रहे।
लेकिन कौशल शिवहरे ने शाम लगभग 3 बजे गांव के ही राजकुमार देवगन से शराब के लिए पैसे
की मांग की। जिसपर राजकुमार ने पैसे नहीं होने की बात कही। इससे बात से नाराज कौशल
ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। वहीं 5 बजे शाम हाथ में चाकू लिए हुए वह अपने चाचा अरुण
शिवहरे के घर पहुंचा और बाहर से ही जोर जोर से चिल्लाते हुए जान से मारने की घमकी देते
हुए दरवाजा पीटने लगा। तभी अरुण की पत्नी रामवती बाहर निकली तो उसके साथ पहले झूमा-झटकी
किया। इसी दौरान कौशल बाहर आ गया, जिसे देखते हुए कौशल ने उसे चाकू लेकर मारने दौड़ा।
इसी बीच अरुण की पत्नी रामवती बीच बचाव करना चाहा तो कौशल ने रामवती को ही चाकू से
हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस
मामले की जांच करते हुए 9 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें