https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

30 पाव अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र में लगातार शराब की अवैध बिक्री एवं होटलो में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की गई है। जिसमें उप निरीक्षक श्याम मरावी ने बताया कि 8 अगस्त को अवैध तरीके से शराब बेचने पर पटौराटोला में निवास करने वाले दुर्गा प्रसाद उर्फ छोटू पिता राम प्रसाद श्रीवास्तव के घर के पास से बेचने के लिए रखे 30 पाव अंग्रेजी शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा ३४ ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं दूसरे मामले में ९ अगस्त को सहायक उप निरीक्षक ने सब्जीमंडी स्थित होटल में अवैध तरीके से लोगो को बैठाकर शराब पिलाए जाने पर मन्नान पिता अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार करते हुए म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34, 36 के तहत कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...