https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का किया निदान



अनूपपुर। नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई में अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में  जनपद पंचायत अनूपपुर ग्राम सकोला निवासी शशी सोनी ने पुन: काम दिलाने के संबंध में,पुष्पराजगढ़ के ग्राम अल्होर निवासी शिवकुमार ने पटवारी के द्वारा पट्टा न बनाये जाने के संबंध में, ग्राम बिचारपुर कमलेश कुमार बैगा ने भृत्य के पद पर कार्यरत के संबंध में, डाकघर पटनाकला वार्ड क्रं ०४ वनमाली सिंह ने ग्राम पटनाकला ने शासकीय आम निस्तार की भूमि खसरा क्रं. ४७२ से अतिमक्रमण हटाने हेतु अपने आवेदन दिये। अपर कलेक्टर ने उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...