https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 अगस्त 2018

इंगाराजवि में स्कूली बच्चे शिक्षक जुटे पौधारोपण अभियान में



फलों की आधुनिक किस्मों का बगीचा स्थापित, किसानों तक पहुंचेंगी ये किस्में
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक को वृक्षों से हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों से लेकर शिक्षक तक विश्वविद्यालय के विभिन्न भागों में पौधारोपण कर रहे हैं। इस अभियान का निर्देशन कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। अभियान के पहले चरण में छायादार पौधो के साथ ही फलदार पौधो को लगाया। अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने बरगद का पौधा लगाकर किया। उन्होंने बरगद, नीम और पीपल के वृक्षों के वैज्ञानिक महत्व की चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य से इस अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करने का आह्वान किया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एस.के.पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय में फलों की नवीन किस्मों का बाग स्थापित किया जा रहा है जिससे निकटवर्ती किसानों को फलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसके लिए देशभर से नवीन किस्मों के पौधे लिए जा रहे हैं जिन्हें किसानों तक पहुंचाकर उनकी जीविका बढ़ाई जा सके। कृषि वैज्ञानिकों के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर में अधिकारियों, शिक्षकों, एनएसएस स्वयंसेवकों और स्कूली छात्रों द्वारा अंजीर, कैथा, जामुन, आम, नींबू, रामफल, अमरूद आदि के पौधे लगाए गए हैं। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी कृषि विज्ञान केंद्र और बागवानी विभाग द्वारा ली गई है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि परिसर के साथ ही निकटवर्ती गांवों में भी इस प्रकार के अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम ब$ढाए जाएं। कार्यक्रम में कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन, वित्ताधिकारी सीएमए ए.जेना, प्रो.अजय वाघ, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनीता ठाकुर, संदीप चौहान, एस.के. राठौर, योगेश कुमार, एस.के. नागरे, अनिल कुर्मी शमिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...