https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

अध्यापक संवर्ग की अनंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित



अनूपपुर। जिला पंचायत ने जिले में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की ०१ अप्रैल २०१८ की स्थिति में अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया है कि सूची जिले के सभी प्राचार्यों एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ई-मेल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई है। वरिष्ठता सूची अवलोकन उपरान्त जिन अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों के नाम छूटे हों, या आवश्यक प्रविष्टियां दर्ज न हों अथवा किसी प्रकार का संशोधन हो वह अपने आवेदन निर्धारित प्रारुप में मय अभिलेखों की छायाप्रति सहित प्राचार्य के प्रमाणीकरण उपरान्त २० अगस्त २०१८ तक कार्यालय जिला पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...