https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 अगस्त 2018

संपर्क क्रांति ट्रेन में शराब ले जाने वाले अटेंडर से ५ बोतल शराब की जब्त, हुई कार्यवाही



अनूपपुर। जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अगस्त को हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच क्रमांक बी के अटेंडर ललित कुमार सिन्हा पिता प्यारेलाल सिन्हा उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम बिरेझर थाना बोरी जिला दुर्ग .. अवैध रूप से ट्रेन में शराब रखकर ले जा रहा है, सूचना पर सीआईबीअनूपपुर के प्रभारी आर.पी. सिंह, रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के प्रभारी ओमप्रकाश यादव के साथ जीआरपी चौकी प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा की संयुक्त टीम ने ट्रेन के प्लेटफार्म क्रमांक में आने पर बी कोच को चेक किया जहां अटेंडर ललित कुमार मिला, जिससे पूछताछ पर उसके द्वारा कंबल रखने वाला आलमारी में नग शराब की बोतल ले जाना बताया, जिससे शराब ले जाने के लिए लायसेंस की मांग की गई लेकिन कोई भी दस्तावेज नही दिखाने पर उसके कब्जे से बोतल .७५ लीटर शराब जब्त कीमत ३३४० रूपए को जब्त कर धारा ३४ () आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जीआरपी चौकी लाया गया। जहां आरोपी को मुचलके जामनत पर छोड दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अदाणी ग्रुप की अनूपपुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का ग्रामीणों ने किया खुलकर समर्थन

कंपनी ने क्षेत्र में सामुदायिक विकास एवं पर्यावरण के प्रति जताई अपनी प्रतिबद्धता अनूपपुर। जिले के कोतमा  तहसील अन्तर्गत ग्राम छतई, मझटोलिया ...