
20 हजार रूपए नगद सहित
अन्य सामग्रियां हुई जब्त
ट्रेन यात्री के पर्स चुराने
के मामले में
अनूपपुर।
8 अगस्त को चिरमिरी-चंदिया सवारी गाड़ी से अनूपपुर आ रहे मनेन्द्रगढ़ निवासी दम्पत्ति
के अनूपपुर आने के दौरान हुई पर्स चोरी के मामले में अनूपपुर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त
टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के संदेह में दो महिलाओं को पकड़ा, जहां पूछताछ में
दोनों महिलाओं ने पर्स उडाने की बात कहते हुए चोरी किए गए 20 हजार 25 रूपए पुलिस को
सुपुर्द किए। पुलिस ने 20 हजार 25 रूपए के साथ साथ अन्य जरूरी दस्तावेज को जब्त करते
हुए दोनों महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनूपपुर न्यायलय पेश किया। जीआरपी चौकी
अनूपपुर प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा के अनुसार 8 अगस्त को ही रंजी वंगीश मैथ्यू निवासी
महेन्द्रगढ़ ने पर्स सहित अन्य जरूरी दस्तावेज के चोरी सम्बंधित शिकायत चौकी में दर्ज
कराई थी। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 58221 चिरमिरी-चंदिया से
अनूपपुर आ रहे थे, जहां सुबह 11.25 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर में घुस रही ट्रेन में
वह अपना सामान लेकर उतरने के लिए तैयार थी। तभी दो संदिग्ध महिलाओं ने अन्नू रंजी मैथ्यू
की लेडिज पर्स जिसमें 20 हजार रूपए तथा कुछ चिल्लर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए
थे चोरी कर लिए। रंजी वंगीश मैथ्यू ने संदेह के आधार पर दोनों महिलाओं का नाम पता पूछा
तो दोनों ने अपना नाम 30 वर्षीय आशा बसोर पति राजू बसोर निवासी गोदरीपारा घुटरी दफाई
चिरमिरी तथा दूसरी 35 वर्षीय ललिता बसोर पति पवन बसोर निवासी सलखा जिला सिंगरौली हाल
मुकाम गोदरीपारा जिला कोरिया बताया। शिकायत के आधार पर जीआरपी निरीक्षक बृजेन्द्र मिश्रा
सहित आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह के नेतृत्व में दल गठित कर दोनों महिलाओं को मुखबिर
की सूचना पर रेलवे स्टेशन से ही खोजबीन कर पूछताछ के लिए चौकी ले आई। जहां महिला द्वारा
चोरी करने की बात कबूल करते हुए चुराए गए २० हजार रूपए सहित अन्य कागजी दस्तावेज पुलिस
को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें