https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 अगस्त 2018

नशे में सम्पत्ति का विवाद को लेकर सौतेली मां का तोडा पैर



अनूपपुर। फुनगा चौकी भालूमाड़ा थानांतर्गत अंतर्गत पयारी गांव में मंगलवार 7 अगस्त की शाम एक कलयुगी पुत्र 40 वर्षीय सहदेव अगरिया ने अपनी ही 48 वर्षीय सौतेली मां सुधी बाई अगरिया को नशे की हालत में डंडे से लगातार पिटाई कर उसके दोनों पैर तोड़ डाले। परिजनों ने गम्भीर हालत में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। बताया जाता है कि कॉलरी कर्मचारी रामदास अगरिया की पहली पत्नी की मौत 15-१17 वर्ष पूर्व हो गई थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी सुधी बाई अगरिया से की। जिसपर पहली पत्नी के चार बच्चों के साथ दूसरी पत्नी के एक बच्चों की पूरी परवरिश की। लेकिन इसी दौरान बड़े पुत्र ने सम्पत्ति का विवाद आरम्भ कर दिया। इसमें रामदास अगरिया ने अपनी जमीन जायदाद सभी बच्चों को बांटकर अलग कर दिया। यहीं नहीं बड़े पुत्र को न्यायालय के आदेश पर प्रतिमाह भरण पोषण के रूप में 3700 रूपए दे रहा था। लेकिन इसके बाद भी बड़े पुत्र 40 वर्षीय सहदेव अगरिया ने मंगलवार की दोपहर नशे की हालत में अपने माता-पिता के साथ गाली गलौच करते हुए विवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जीप और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़...