https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 अगस्त 2018

अनूपपुर सहित 13 स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालयों में बेबी फीडिंग कार्नर की सुविधा स्तनपान



अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं अपनी सामाजिक दायित्व के तहत बिलासपुर, रायगढ, शहडोल, एवं उमरिया स्टेशनों के प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय (महिला) में नवजात शिशुओं को व्यवस्थित व आरामदायक स्थान पर स्तनपान कराने हेतु बेबी फीडिंग कार्नर की महत्वपूर्ण मातृत्व सुविधा जुलाई 16 से उपलव्ध कराई गई है। इस मातृत्व सुविधा का विस्तार करते हुए मंडल के अनूपपुर सहित 13 स्टेशनों में उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अम्बिकापुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, कोरबा एवं ब्रजराजनगर सहित प्रमुख स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालयों में आरामदायक स्थान पर स्तनपान कराने हेतु बेबी फीडिंग कार्नर की सुविधा उपलव्ध कराई गई है। साथ ही मंडल के २७ स्टेशनों के केटरिंग स्टॉलों में बेबी फुड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। रेलवे प्रशासन को पूर्ण विष्वास है कि इस मातृृत्व सुविधा से नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताएं लाभान्वित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...