https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

बारिश के साथ अमरकंटक में गिरे ओले

अनूपपुर। पिछले कुछ दिन से लगातार मौसम का खराब चल रहा है, कभी बादल छा जाते हैं, कभी तेज धूप के बाद तूफान आने आता है। जिस तरह से मौसम हर दिन बदल रहा था। शनिवार को अमरकंटक में तो झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी तो दूसरी तरफ किसानों के चेहरों में चिंता लकीरे बढ गई है जिन किसानों के खेत मे गेंहू कटा नही है उनकी फसल खेत में उन्हे खलिहान की फसल खराब होने की चिंता सता रही है।  दोपहर के बाद से ही मौसम का मिजाज बदल चुका है। अमरकंटक में लगभग 3.30 बजे से ही बारिश शुरू है, बारिश से पहले तेज हवाएं फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे, उसके कुछ देर बाद बारिश के साथ ही बड़े आकार के ओले गिरने लगे, बारिश और ओला गिरने से मौसम वहां का सुहाना हो गया है। तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है। जिससे वहां का मौसम सुहाना हो गया है, अमरकंटक में मौजूद पर्यटक सुहाने मौसम का मजा ले रहे हैं। जिला मुख्यालय में भी मौसम हल्की बूदांबादी तेज हवाएं से  मौसम खुशमुमा हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...