https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

कोल इंडिया में 16 अप्रैल को होने वाली एक दिवसीय हडताल स्थगित

अनूपपुरकोल इंडिया के श्रमिक संगठन मजदूर व उद्योग विरोधी नीतियो कामर्शियल माईनिंग, 20 लाख ग्रेज्युटी भुगतान, आश्रित रोजगार की बहाली को लेकर बीएमएस, एचएमएसए, सीटू, एटक, इंटक संघो ने 16 अप्रैल को हडताल किए जाने की बात कही गई। जिस पर कोल इंडिया प्रबन्धन और कोयला मंत्रालय ने ट्रेड यूनियन की बैठक 12 एवं 13 अप्रैल को कर दो ट्रेड यूनियन बीएमएसए व एचएमएस को बुला उन्हे अपने पाले में कर ले गई। जिससे यूनियन की एकता में दाररे पड गई। जिसके कारण दूसरी यूनियन ने वक्त के नजाकत को देखते हुए 16 अप्रैल के प्रस्तावित हडताल को स्थगित कर दिया। वही कोल इंडिया के डीजे नायक महाप्रबंधक, पीएमआई आर के पत्र क्रमांक सीआईएलसी/5बी/आई आर/ स्ट्राईक 13 अप्रैल के माध्यम से कोल इंडिया के सभी कंपनी के कार्मिक विभाग को सूचना जारी कर कहा है कि श्रम संघ हडताल वापस ले लिया है। आर के के एस एसईसीएल इंटक नेता पी.के. राय व आरसीएस धनबाद महामंत्री ए.के.झा नेता द्धय ने सयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि बीएमएस व एसएमएस के नेता कोयला उघोग के श्रम संघ व मजदूरो के साथ पहले भी विश्वासधात किए है। 2 सितम्बर 20152 सितम्बर 16 के हडताल में भी साथी श्रम संघ का साथ छोड प्रबंधन के साथ चले गए और मजदूर आंदोलन कमजोर हो गया। इंटक अपने साथी यूनियन सीटू व एटक के साथ मिलकर एक नई रणनीति के साथ इस कमर्शियल माईनिंग व अन्य मुद्दे पर लडाई लडेगी और अभी वर्तमान हडताल 16 अप्रैल को स्थगन कर दिया है। एसईसीएल एटक महामंत्री हरिद्धार सिंह ने कहा कि कामर्शियल माईनिंग को लेकर एक कमेटी गठन का किया गया है, जिसमें चार श्रम संघ के श्रम प्रतिनिधि होगे। लेकिन हमारे एटक व सीटू नेताओं ने मांग किया है कि कमेटी में इंटक भी शामिल होगी, जिससे लेकर कोल मंत्रालय सचिव ने सहमति नही दी। जिससे हमारे नेताओं ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नही किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...