अनूपपुर।
कोल इंडिया के श्रमिक संगठन मजदूर व उद्योग विरोधी नीतियो कामर्शियल माईनिंग, 20 लाख ग्रेज्युटी भुगतान, आश्रित रोजगार की
बहाली को लेकर बीएमएस, एचएमएसए, सीटू, एटक, इंटक संघो ने 16 अप्रैल को हडताल
किए जाने की बात कही गई। जिस पर कोल इंडिया प्रबन्धन और कोयला मंत्रालय ने ट्रेड
यूनियन की बैठक 12
एवं 13
अप्रैल को कर दो ट्रेड यूनियन बीएमएसए व एचएमएस को बुला उन्हे अपने पाले में कर ले
गई। जिससे यूनियन की एकता में दाररे पड गई। जिसके कारण दूसरी यूनियन ने वक्त के
नजाकत को देखते हुए 16
अप्रैल के प्रस्तावित हडताल को स्थगित कर दिया। वही कोल इंडिया के डीजे नायक
महाप्रबंधक, पीएमआई
आर के पत्र क्रमांक सीआईएलसी/5बी/आई
आर/ स्ट्राईक 13
अप्रैल के माध्यम से कोल इंडिया के सभी कंपनी के कार्मिक विभाग को सूचना जारी कर
कहा है कि श्रम संघ हडताल वापस ले लिया है। आर के के एस एसईसीएल इंटक नेता पी.के.
राय व आरसीएस धनबाद महामंत्री ए.के.झा नेता द्धय ने सयुक्त बयान जारी करते हुए कहा
कि बीएमएस व एसएमएस के नेता कोयला उघोग के श्रम संघ व मजदूरो के साथ पहले भी
विश्वासधात किए है। 2
सितम्बर 2015
व 2 सितम्बर 16 के हडताल में भी
साथी श्रम संघ का साथ छोड प्रबंधन के साथ चले गए और मजदूर आंदोलन कमजोर हो गया।
इंटक अपने साथी यूनियन सीटू व एटक के साथ मिलकर एक नई रणनीति के साथ इस कमर्शियल
माईनिंग व अन्य मुद्दे पर लडाई लडेगी और अभी वर्तमान हडताल 16 अप्रैल को स्थगन कर
दिया है। एसईसीएल एटक महामंत्री हरिद्धार सिंह ने कहा कि कामर्शियल माईनिंग को
लेकर एक कमेटी गठन का किया गया है, जिसमें
चार श्रम संघ के श्रम प्रतिनिधि होगे। लेकिन हमारे एटक व सीटू नेताओं ने मांग किया
है कि कमेटी में इंटक भी शामिल होगी, जिससे
लेकर कोल मंत्रालय सचिव ने सहमति नही दी। जिससे हमारे नेताओं ने प्रस्ताव पर
हस्ताक्षर नही किया है। शनिवार, 14 अप्रैल 2018
कोल इंडिया में 16 अप्रैल को होने वाली एक दिवसीय हडताल स्थगित
अनूपपुर।
कोल इंडिया के श्रमिक संगठन मजदूर व उद्योग विरोधी नीतियो कामर्शियल माईनिंग, 20 लाख ग्रेज्युटी भुगतान, आश्रित रोजगार की
बहाली को लेकर बीएमएस, एचएमएसए, सीटू, एटक, इंटक संघो ने 16 अप्रैल को हडताल
किए जाने की बात कही गई। जिस पर कोल इंडिया प्रबन्धन और कोयला मंत्रालय ने ट्रेड
यूनियन की बैठक 12
एवं 13
अप्रैल को कर दो ट्रेड यूनियन बीएमएसए व एचएमएस को बुला उन्हे अपने पाले में कर ले
गई। जिससे यूनियन की एकता में दाररे पड गई। जिसके कारण दूसरी यूनियन ने वक्त के
नजाकत को देखते हुए 16
अप्रैल के प्रस्तावित हडताल को स्थगित कर दिया। वही कोल इंडिया के डीजे नायक
महाप्रबंधक, पीएमआई
आर के पत्र क्रमांक सीआईएलसी/5बी/आई
आर/ स्ट्राईक 13
अप्रैल के माध्यम से कोल इंडिया के सभी कंपनी के कार्मिक विभाग को सूचना जारी कर
कहा है कि श्रम संघ हडताल वापस ले लिया है। आर के के एस एसईसीएल इंटक नेता पी.के.
राय व आरसीएस धनबाद महामंत्री ए.के.झा नेता द्धय ने सयुक्त बयान जारी करते हुए कहा
कि बीएमएस व एसएमएस के नेता कोयला उघोग के श्रम संघ व मजदूरो के साथ पहले भी
विश्वासधात किए है। 2
सितम्बर 2015
व 2 सितम्बर 16 के हडताल में भी
साथी श्रम संघ का साथ छोड प्रबंधन के साथ चले गए और मजदूर आंदोलन कमजोर हो गया।
इंटक अपने साथी यूनियन सीटू व एटक के साथ मिलकर एक नई रणनीति के साथ इस कमर्शियल
माईनिंग व अन्य मुद्दे पर लडाई लडेगी और अभी वर्तमान हडताल 16 अप्रैल को स्थगन कर
दिया है। एसईसीएल एटक महामंत्री हरिद्धार सिंह ने कहा कि कामर्शियल माईनिंग को
लेकर एक कमेटी गठन का किया गया है, जिसमें
चार श्रम संघ के श्रम प्रतिनिधि होगे। लेकिन हमारे एटक व सीटू नेताओं ने मांग किया
है कि कमेटी में इंटक भी शामिल होगी, जिससे
लेकर कोल मंत्रालय सचिव ने सहमति नही दी। जिससे हमारे नेताओं ने प्रस्ताव पर
हस्ताक्षर नही किया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला
संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें