अनूपपुर।
समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियो को
निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के मामलों के निराकरण में यह ध्यान देना
आवश्यक है कि समस्याओं के निराकरण समाधानकारक एवं संतोषजनक हो। आवेदनों की सुनवाई
तत्परता के साथ करें। सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का बिना विचारण अग्रेषित होना
अस्वीकार्य है। समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं लोक सेवा गारंटी के
प्रकरणो को निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही आपने
विद्यासागर योजना, पेयजल
की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने, प्रधानमंत्री
आवास सूची के सत्यापन के संबंध में संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम
अनूपपुर प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम
जैतहरी बीडी सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैगाओ विकास
योजनाओ का क्रियान्वयन करे सुनिश्चित
कलेक्टर ने
जिले मे बैगाओ के विकास के लिए चल रही योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने
निर्देश दिए कि समस्त पात्र बैगाओं को योजनाओं का लाभ प्रदाय सुनिश्चित कराना शासन
की जिम्मेदारी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पीएन चतुर्वेदी से बैगा महिलाओं की
कुपोषण से मुक्ति के लिए दिए जा रहे
अनुदान एवं बैगा बसाहट मे पेयजल की उपलब्धता के संबंध मे कार्यपालन यंत्री लोक
स्वस्थ्य यांत्रिकी एचएस धुर्वे से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही
वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देने के साथ आवश्यक प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करने
के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें