https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

अफवाहो से बचे,सामाजिक समरसता बनाए रखे- कलेक्टर

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा है कि जिले की सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए कोई भी व्यक्ति, किसी भी वर्ग विशेष के समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, भाषण या सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है या धार्मिक उन्माद फैलाने वाले या साम्प्रदायिक द्वेश फैलाने वाले, जातिगत घृणा फैलाने वाले या मानव शरीर को निर्वस्त्र दिखाने वाले वीडियो/मैसेज/पोस्ट करता है उसे शहर की अमन शांति भंग करने के आरोप में उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जावेगी। सभी वॉटसअप ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों को मैसेज के माध्यम से उन्हें समझाइश दे कि ग्रुप में किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाए, आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी साथ ही उसके ड्राइविंग लाइसेंस एवं शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाओं से भी उन्हें वंचित किया जाएगा। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दे, सोशल मीडिया मे आने वाले संदेशो से विचलित न हो। बुद्धिमत्ता का परिचय देकर, शांति व्यवस्था को बनाए रखने मे सहयोग दे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...