https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

नाराज युवाओं ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ लगाए नारे में युवामोर्चा मे बवाल

कोतमा।चुनावी साल मे भाजपा की मुश्किलें कम नही हो रही। शनिवार को युवा मोर्चा मण्डल की टीम घोषणा के बाद कोतमा युवामोर्चा के लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य तथा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील गॊतम पर पैनल में भेजे गये नामों मे छेडछाड करने ,मनमाने निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए नगर मे प्रदर्शन किया तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए।बतलाया गया है कि लंबे इंतजार के बाद आज दिनाँक 07 अप्रैल को युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष कोतमा की घोषणा की गई तब नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपेश जैन के विरोध मे कोतमा। युवामोर्चा कार्यकर्ताओ ने कोतमा गांधी चौक मे  जिलाध्यक्ष एवम मडल अध्यक्ष के विरोध मे प्रदर्शन किया ।पूर्व मण्डल अध्यक्ष अवनीष पाण्डेय ने बताया कि इससे पहले भी एक ऐसा व्यक्ति जिला अध्यक्ष बनाया दिया गया जिसके साथ कोई युवा रहना पसंद भी नही करता ।पत्रकार वार्ता मे पाण्डेय ने बताया कि नियुक्त अध्यक्ष का नाम तो था ही नही जिन तीन लोगों के नाम थे उनमें से किसी को भी नही नियुक्त किया गया और जिनका नाम कही से कही तक नही था उसे मण्डल अध्यक्ष बनाया दिया गया।  यदि युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष नही बदला गया तो सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ हम सभी कल शाम 5 बजे तक भाजपा युवामोर्चा से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे । जिले मे पूर्व से ही गुटबाजी को बढावा देने,निष्क्रियता के आरोप लगते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...