https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

खेल सुविधाओं का लक्ष्य शारीरिक लाभ के साथ प्रतिस्पर्धीय उत्कृष्टता लाना भी है

सभी सुविधाएं विश्वस्तरीय बनाए- संभागायुक्त
अनूपपुर। फलदार एवं छाया देने वाले वृक्ष न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग देते हैं, वरन परिसर में खेल का अभ्यास कर रहे बच्चों को खेल के दौरान आवश्यक आराम भी देते हैं। इससे छात्रों की खेल परिसर में आकर खेलने की रुचि बढ़ेगी जो की उन्हें स्वास्थ्य लाभ के साथ क्षेत्र को खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां दिलाने मे सहायक सिद्घ होगी। संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने जनपद जैतहरी अंतर्गत, ग्राम पंचायत पपरोडी में निर्माणाधीन खेल परिसर के निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। आपने कहा खेल परिसर में विविध खेलों के लिए आवश्यक निर्माण कार्य करें। आपने खेल परिसर से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र की जानकारी ली, साथ ही वॉलीबॉल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, गोल पोस्ट आदि की व्यवस्था को बनाने के निर्देश भी दिये।
महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य की समीक्षा संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने जैतहरी में निर्माणाधीन शासकीय महविद्यालय भवन के निर्माण कार्य प्रगति की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। आपने महाविद्यालय के लिए आवश्यक जमीन की आवश्यकता, भविष्य मे अन्य विकास के प्रस्तावों एवं कार्य पूरा होने में लगने वाले समय की जानकारी ली। महाविद्यालय भवन के निर्माण के कार्य को अपने तेज गति से करने के निर्देश दिये हैं। आपके द्वारा महाविद्यालय तक पहुचनें के मार्ग पर भी चर्चा की गयी।

वृक्षारोपण के साथ-साथ रखरखाव भी महत्वपूर्ण
वृक्षारोपण जितना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण उनका रख रखाव भी है। रोपित पौधों के जीवित रहने की दर, वृक्षारोपण कार्य के प्रति अधिकारियों, अभियान एवं समुदाय के समर्पण एवं संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है। लटटी टोला मे आम्रकुंज वृक्षारोपण के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने रोपित वृक्षों के वस्तुस्थिति देखकर, वृक्षारोपण कार्य के प्रति संबन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की। आपके द्वारा वृक्षो के रख रखाव के लिए आवश्यक समस्त घटको के बारे मे बारीकी से पूछ्तांछ की गयी। आपके द्वारा पौधों को पानी देने की सुविधा का जायजा एवं गर्मी मे पानी की उपलब्धता के बारे मे पूंछतांछ की गयी। कलेक्टर अजय शर्मा ने प्रबंधन एवं रखरखाव को देख रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पानी के उचित प्रबंधन के निर्देश दिये। आपने उद्यानिकी विभाग को संबन्धित कर्मचारियों को लघु सिंचाई व्यवस्था की जानकारी देने के लिए कहा ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु मे पौधो को पानी की कमी का सामना ना करना पड़ेे साथ ही कम पानी मे उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...