https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 अप्रैल 2018

नर्मदा नदी को अविरल एवं स्वच्छ बनाने एक साथ उठे हजारो हाथ

अनूपपुर पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रदेश की जीवन रेखा मॉ नर्मदा नदी की धारा को अविरल तथा स्वच्छ बनाने के उदेश्य से जिला प्रशासन, जन अभियान परिषद एवं नगरपंचायत अमरकंटक के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाकर १५ अप्रैल से सातवां अभियान शुरू किया गया। अभियान को सफल बनाने हजारों हाथ एक साथ उठ खडे हुए। जिसमें साधु संत, आमजन, तीर्थयात्री व पर्यटक भी शामिल रहे। अभियान के प्रथम दिन सावित्री सरोवर एवं मां नर्मदा मंदिर के पीछे की सफाई की गई। अभियान के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा पनारिया, वन विद्यालय अमरकंटक के प्रशिक्षुओं, नाई उडान सामाजिक संस्था के प्रतिनिणियों, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, स्थानीय व्यापारियों सहित सब लोगों ने सुबह ८ से १० बजे तक अपनी जोर अजमाइश की। अभियान की सफलता से प्रोत्साहित होकर इसे तीन दिवसीय स्वरूप प्रदान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...