https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

पीएनएम की दो दिवसीय स्थाई वर्ता संपन्न, २१ प्रमुख मांगो का रखा प्रस्ताव

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस व बिलासपुर रेल मंडल की दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र पीएनएम बैठक हुई। पीएनएम बैठक मे कुल 69 एजेंडा एवं डीआरएम स्पेशल एजेंडा 12 एजेंडा पर सकारात्मक वार्तालाप हुआ। पहले दिन 3 अप्रैल की बैठक की अध्यक्षता एडीआरएम सौरभ बंधोपाध्याय ने तथा दूसरे दिन 4 अप्रैल को बैठक की अध्यक्षता डीआरएम आर. राजगोपाल ने की। बैठक मे मजदूर कांग्रेस मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार एसीआई प्रभारी व संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष डी के स्वाईन, ट्रैकमेन एशोसिएशन के नेता व अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री राजकुमार सांडे ने कर्मचारियों के समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर निराकरण कराया। बैठक में सभी मुद्दे गंभीरता से चर्चा हुई जिनमे सभी लोको में लुक बैक मिरर लगाने, रेल्वे बोर्ड, वर्तमान में रेल्वे भर्ती में उपस्थित होने के लिए आदेश जारी कर रेलवे भर्ती में उपस्थित होने की स्वीकृति दी, विभाग में कार्यरत कर्मचारीयों को यूनिफार्म अलाउंस तथा हाई वोल्टेज अलाउंस देने, इंजिनीरिंग विभाग में कार्यरत वेल्डर्स, सुपर को रिस्क अल्लोवन्स देने का प्रस्ताव, बिलासपुर डिविजन में कार्यरत सभी ट्रैकमैन के लिए सेक्शन में विश्राम समय के लिए हर 6 किमी मे शेड निर्माण, इंजीनियरिंग गेटों मे पानी की सुविधा, यार्ड में कार्यरत की मैन के वर्क लोड को कम करने हेतु सफाई व ग्रीस लगाने हेतु अलग से ट्रैकमेन दिए जाने,  30 अप्रैल तक बडे यार्ड व की मेन वर्क लोड की समीक्षा कमेटी से रिपोर्ट प्राप्त कर राहत देने, रेलवे अस्पताल सहित सभी रेलवे अस्पताल मे नए रेलवे डॉक्टरो की नियुक्ति व नर्स सहीत अन्य सभी खाली पदों पर जल्द नई नियुक्ति देने, बिलासपुर रेल मंडल के सभी टीटी रेस्ट हाउस को सर्वसुविधा उक्त बनाने व कटनी मुडवारा टीटी रेस्ट हाउस को 15 दिन के बंद नवनिर्माण कर सर्व सुविधा युक्त बनाने का निर्णय 30 मई तक कराने का लक्ष्य रखा गया है। बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे कॉलोनी शहडोल, करंजी सहित सभी रेल कॉलोनी के विद्युत कनेक्शन को ग्रामीण फीडर से शहरी फीडर मे जोडने का निर्णय लिया गया। सभी रेल आवासों टाईल्स लगाने, प्रस्ताव राशी स्वीकृति हेतु जोनल स्तर पर भेजने की मंजूरी दी गई। सभी रेलवे कार्यालय मे महिला प्रशाधन, शौचालय निर्माण कराने, शहडोल व अनूपपुर कैरेज - वेगन कार्यालय के नए भवन  के निर्माण हेतु 90 लाख प्रस्ताव स्वीकृति भेज जाने, शहडोल रेल कॉलोनी मे अपराध रोकने हेतु पुलिस चौकी खोलने हेतु अन्य मांगो को रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...