https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 2 जून 2020

मां नर्मदा में प्रवाहित हुई जोगी पार्थिव मिट्टी, बेटे अमित ने दी विदाई

अमरकंटक से था खास लगाव, जोगी की अंतिम इच्छा को पूरा किय बेटे ने

अनूपपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत प्रमोद जोगी के निधन के बाद मिट्टी को नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया। बेटे अमित जोगी परिवार के साथ पिता मिट्टी मंगलवार को अमकंटक पहुंचे। जहा पूरे रीति रिवाज के साथ पूजन करा पार्थिव मिट्टी को सोनभद्र उद्गम स्थल पहुंचकर बहती जलधारा में प्रवाहित किया। इस दौरान अमित जोगी के साथ मां रेणु जोगी व परिवार के अन्य सदस्य और बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, अजय जायसवाल, अमरकंटक से कल्याण सेवा आश्रम के संत, अमरकंटक पटवारी प्रेमलाल, थाना प्रभारी अमरकंटक व स्टाफ उपस्थित रहे।

अजीत जोगी की अंतिम इच्छा जहां से था खास लगाव

अजीत जोगी का अनूपपुर जिले से अधिक लगाव था और मां नर्मदा में उनकी अपार आस्था भी थी,जीवित रहते हुए भी वो वक्त मिलने पर मां नर्मदा के दर्शन के लिए आया करते थे,उनकी इसी आस्था और लगाव को देखते हुए और अजीत जोगी की अंतिम इच्छा के अनुरूप बेटे अमित जोगी और परिवार के सदस्यों ने उनकी पार्थिव मिट्टी को मां नर्मदा में प्रवाहित किया। अजीत जोगी ने भी निधन से पहले ये इच्छा जताई थी कि उनकी मिट्टी को मां नर्मदा सहित विभिन्न क्षेत्रीय नदियों में प्रवाहित किया जाए।

29 मई को हुआ था जोगी का निधन

74 वर्षीय अजीत जोगी का इलाज के दौरान 29 मई को निधन हो गया था। जिसकी जानकारी बेटे अमित जोगी ने खुद ट्वीट कर पिता के निधन के बारे में जानकारी दी थी। बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई की दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस की नली में गंगा इमली का बीज फंस जाने से उनकी सांस रुक गई थी और कॉर्डियक अरेस्ट हुआ था। तब से वे वेंटीलेटर पर थे। उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था, डॉक्टरों की टीम दिन-रात से हर संभव प्रयास कर रही थी


1 टिप्पणी:

  1. पाखंड की हद है, ईसाई परंपरा में दफनाने के बाद क्या विसर्जित किया, निपट सूतिया बना रहे हैं, शर्मनाक। इन पंडो कोषतो शर्म आनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...