https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 2 जून 2020

गुट्टीपारा के संदिग्ध मृतक में नही मिले कोरोना के लक्षण, रिपोर्ट में पुष्टि, परिवार के सदस्यों का निगेटिव

संदिग्ध मृत्यु होने पर परिवार जन तुरंत प्रशासन को दें सूचना, मृतक से बनाकर रखें सुरक्षित दूरी

अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के ग्राम गुट्टीपारा में रविवार 30 मई को 45 वर्षीय के व्यक्ति की प्रशासन के निर्देश में होम क्वॉरंटीन रहा संदिग्ध कारणो से मृत्यु की सूचना परिवारजनो एवं ग्रामवासियों द्वारा एसडीएम पुष्पराजगढ़ को दी गई। मंगलवार को जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में मृत व्यक्ति सहित समस्त परिवार जन के निगेटिव होने की पुष्टि हुई है। जिले के लिए एक और राहत भरी खबर यह रही सोमवार को प्राप्त समस्त 21 रिपोर्ट निगेटिव रही।

उल्लेखनीय है कि संदर्भित व्यक्ति 24 मई को जम्मू से दिल्ली होता हुआ अनूपपुर पहुँचा था। प्रशासन ने पूरी गम्भीरता दिखाते हुए एवं सम्भावित कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की आशंका में स्वास्थ्य दल के साथ जिला प्रशासन की टीम कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अगुवाई में गुट्टीपारा पहुँची। जहाँ पर मृत व्यक्ति सहित समस्त परिवार जनो के नमूने लिए गये एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरोना संदिग्ध प्रकरण व्यक्तियों के अंतिम संस्कार हेतु दिए गए दिशानिर्देशों अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार किया गया एवं घर सहित आस पास के स्थलों को सैनिटाईज भी किया गया। इसके साथ ही समस्त परिवार जनो को ढाढ़स बंधाते हुए उन्हें एहतियातन आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया, जिस पर परिवार जनो द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। मृतक के परिवारजनो 20 हजार रुपए एवं रेड क्रॉस से 5 हजार रुपए की राशि दी गई।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के समस्त आमजनो से अपील की है कि संदिग्ध मृत्यु होने पर परिवार जन तुरंत प्रशासन को सूचना दें एवं मृतक से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। इस कठिन समय में बचाव एवं सुरक्षा हेतु सजग तथा सावधान रहना आवश्यक है। सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का पालन कर शासन प्रशासन को सहयोग करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...