https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 जून 2020

नर्मदा मंदिर के पट श्रद्घालुओ के लिए खुले,सशर्त किये जा रहे दर्शन

पहले दिन विधायक सहित स्थानिय लोग ने किया दर्शन,बाहरी नही आये   

अनूपपुर कोरोना संक्रमण के बाद पूरे ढ़ाई माह बाद धार्मिक स्थल खोले जाने के आदेश के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थल खोलने का आदेश जारी किया और लोगों को धार्मिक स्थल में पालन किए जाने वाले शर्तों के बारे में भी अवगत कराया, लेकिन नर्मदा मंदिर अमरकंटक में मंदिर खोलने संबंधित कोई भी तैयारियां पूरी ना होने के कारण पट नहीं खोले गए। बुधवार को मुख्य द्वार दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। अनूपपुर शहर सहित जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में धार्मिक स्थल खोल दिए गए। मंदिर चर्च गुरुद्वारा में अब शर्तों के तहत लोग अपने आराध्य देवता की आराधना कर सकेंगे। नर्मदा मंदिर के खुलते ही स्थानिय विधायक फुंदेलाल सिंह ने दर्शन किया। हालांकि आज पहले दिन चहल- पहल कम रही कम स्थानिय ही रहे।

  

बुधवार को विश्वप्रसिद्घ अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में श्रद्घालुओं के दर्शन हेतु खोल दिया गया। यहां शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए लाल घेरा का गोला बनाया गया सोमवार तक मंदिर खोलने और दिशा- निर्देशों को लेकर कोई भी जानकारी मंदिर समिति तक नहीं पहुंची थी जिससे यहां तैयारियां नहीं की गई थी। कई लोग मंगलवार को दर्शन के लिए पहुंचे पर निराश होकर लौट गए थे।

एसडीएम विजय डहरिया द्वारा बताया गया बुधवार से यहां श्रद्घालुओं को दर्शन करने प्रारभ्भ हो गया है। 22 मार्च से नर्मदा मंदिर लोगों के दर्शन हेतु बंद है। लोग बाहर से मत्था टेक कर चले जाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जो शर्त दर्शनार्थियों के लिए रखी है उसके तहत भक्त आएंगे लेकिन घंटे की आवाज नहीं होगी, प्रसाद व माला भी नहीं चढ़ा सकेंगे, पहली बार प्रसाद का वितरण भी नहीं होगा। पुजारी भक्तों को तिलक भी नहीं लगाएंगे। प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी और 2 गज दूरी पर बने गोले में ही एक- एक श्रद्घालुओं को आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही यहां पर भक्त ज्यादा देर ना रुके के लिए सुरक्षाकर्मी भी रखे जाएंगे। अभी तय नहीं हुआ है कि कितने देर तक भक्त मंदिर में रुकेंगे और मंदिर कितने घंटे तक खुला रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...