https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 जून 2020

दिल्ली से आए 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित,76 रिपोर्ट में 2 की पुष्टि

ग्रापं गोड़ारू एवं डोला की सीमा को एसडीएम ने बनाया कंटेनमेंट जोन

अनूपपुर आईसीएमआर जबलपुर से बुधवार शाम प्राप्त हुई 43 रिपोर्ट में से 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 10 जून को कुल प्राप्त 76 रिपोर्ट में से सिर्फ 2 में कोरोना संक्रमण पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी ने बताया है कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनो ही संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेजा गया है। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं उनमें कोई भी लक्षण नही है।

एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि दोनो ही व्यक्ति जिनमे कोरोना संक्रमण पाया गया है वे दिल्ली से आए हैं। 36 वर्षीय ग्राम पंचायत गोड़ारू का निवासी है, 1 जून को दिल्ली से अनूपपुर आया तथा दूसरा व्यक्ति 30 वर्षीय निवासी डोला, राजनगर 6 जून को दिल्ली से वापस आया था।

दोनो ही व्यक्ति स्वास्थ्य जाँच में स्वस्थ पाए जाने पर होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किए गए थे। हॉटस्पॉट से आने के कारण अन्य नागरिकों के साथ उक्त दोनो व्यक्तियों के सैम्पल एहतियातन जाँच हेतु भेजे गए। रिपोर्ट प्राप्त होते ही सम्बंधित व्यक्तियों के परिवार जनो को आइसोलेट कर दिया गया है एवं दोनो व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेज दिया गया है।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत गोड़ारू एवं डोला की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग एवं समस्त प्राथमिक सम्पर्क के नमूने जाँच हेतु भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

अनूपपुर जिले में अब तक प्राप्त 925 रिपोर्ट में से 899 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं, वहीं 26 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमित जिनमे से 17 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 9 है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...