https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 जून 2020

मैदानी अमला घर पहुंच सेवा से करे समस्याओं का निराकरण एवं सेवाओं का प्रदाय - कलेक्टर

नियमित रूप से होगी साप्ताहिक समीक्षा, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु 2 चरणो में होगी बैठक

अनूपपुर कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि मैदानी अमला यह प्रयास करे कि आमजनो की समस्याओं का निदान उनके घर में ही कर दिया जाय। आमजनो को कार्यालयों में कम से कम आना पड़े इस हेतु सम्बंधित विभाग जिला प्रमुख अधिकारी मैदानी अमलों के क्षेत्रों में भ्रमण का रोस्टर तैयार कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएँ ताकि सेवाएँ सुनिश्चित करने के साथ-साथ कार्यालयों में भीड़ भाड़ को रोका जा सके। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में शासकीय सेवकों सहित आगंतुकों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जाय। स्वस्थ पाए जाने पर ही शासकीय सेवक, आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति दी जाय। जिनमे लक्षण पाए जाएँ उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजने की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा उपायों मास्क का प्रयोग किया जाये, हैंडवाश एवं सैनिटाईजर की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता होनी चाहिए। कार्यालयों में नियमित रूप से सैनिटाईज करने एवं आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करें। शासकीय सेवकों की शतप्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए।

कलेक्टर ने कहा अब नियमित रूप से विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जाएगी। सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु बैठक का आयोजन 2 चरणो में किया जाएगा। प्रथम चरण में राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकायो के कार्यों की समीक्षा होगी। द्वितीय चरण में अन्य समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

समस्त निर्माण एजेंसियां शासन से स्वीकृति कार्य तुरंत चालू किया जाय। विशेष रूप से नवीन जिला चिकित्सालय भवन, रेल्वे ओवर ब्रिज, एफओबी, धनपुरी एवं चोलना जलाशय योजना, सामतपुर तालाब का सौंदर्यीकरण, पीडबल्यूडी को अनुमति प्राप्त सड़क निर्माण कार्य आदि पर शीघ्र गतिविधि के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा आगामी दिवसों में विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यों में प्राथमिकता के साथ गतिविधियाँ चालू की जाय ताकि विकास कार्य कम से कम प्रभावित हों। कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु समस्त उपायों का पालन अनिवार्य है।

सीएमहेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अंतर्गत सेवाओं के प्रदाय एवं प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रवासी श्रमिकों एवं नियोक्ताओं के रोजगार सेतु पोर्टल में पंजीयन की समीक्षा कर सम्बंधित निर्माण एजेंसियों, ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकायों को एम्प्लॉयर (नियोक्ता), ठेकेदार, व्यावसायिक प्रतिष्ठानो की जानकारी पोर्टल में शीघ्र दर्ज कराने,पंजीयन कार्य प्राथमिकता के साथ करे ताकि कोई भी पात्र हितलाभ से वंचित न हो। शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना अंतर्गत अब तक किए गए पंजीयन की समीक्षा की गई एवं सम्बंधित नगरीय निकायों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...