https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 जून 2020

जीवन के अस्तित्व के लिए जैव विविधता की रक्षा जरूरी- क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

हिंदुस्तान पावर में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सपन्न हुआ पर्यावरण सप्ताह समारोह 

अनूपपुर जीवन का अस्तित्व बचाए रखने के लिए जैव विविधता की रक्षा अनिवार्य है। कार्बन उत्सर्जन में कटौती जैसे प्रयासों में पर्यावरण संतुलन का मंत्र छुपा है। हमें खुशी है कि हिंदुस्तान पावर ने पर्यावरण संरक्षण प्रणालियों को अपनाने में गंभीरता दिखाई है। मंगलवार को कंपनी परिसर में पर्यावरण सप्ताह के समापन अवसर पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने मुख्य अतिथि की हैसियत से कही।

उन्होंने कहा कि प्रगति और पर्यावरण का संतुलन विकास का पहला मानक है। कंपनी के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने कहा पर्यावरण संरक्षण मानव सभ्यता के स्वस्थ विकास की पहली शर्त है। हमारे विकास चिंतन में पर्यावरण को सर्वोच्च प्राथमिकता हासिल है। इसका सबूत यह है कि हम अपनी बैठको की शुरूआत पर्यावरण से ही करते हैं। आपरेशन एंड मेनटेनेंस हेड अजित चोपड़े ने दुनिया भर में पैदा हुईं पारिस्थतकीय चुनौतियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इंसान प्रकृति को नाराज करके अपना अस्तित्व नहीं बचा सकता है।

2 जून से आयोजित पर्यावरण सप्ताह का समपान मंगलवार हुआ इस दौरान ऑनलाइन क्विज, पेंटिंग, स्लोगन लेखन और संभाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें कंपनी कर्मियों, अनुबंधित कंपनियों के कर्मचारियों, कंपनी टाउनशिप की महिलाओं और बच्चों ने भागीदारी निभाई। पर्यावरण सप्ताह कोरोना सुरक्षा और सतर्कता प्रयासों के साथ संपन्न हुआ। प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य भास्कर शुक्ला आरके खटाना, संतोष दुबे, रवींद्र दुबे, महेंद्र यादव, संजय झा आदि ने विजेताओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया। कंपनी के पर्यावरण विभाग के प्रबंधक डा. भोला प्रसाद कुशवाहा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ईएचएस विभाग के प्रयासों पर की जानकारी दी। इस मौके पर संयंत्र परिसर में पौधारोपण किया गया। कंपनी के सुरक्षा प्रमुख एमएम शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम के भागीदारों के प्रति आभार प्रकट किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...