https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 जून 2020

विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान

सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा के साथ नर्मदा को निर्मल करने हेतु बढ़े सैकड़ों हाथ

अनूपपुरभारत सरकार, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने शुक्रवार की सुबह 7 से 8 बजे माँ नर्मदा के उद्गम स्थल के सावित्री सरोवर में श्रमदान कर माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई। इस दौरान विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, बृजेश गौतम नपाध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाडिय़ा, उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी,नर्मदा स्वच्छता अभियान के संरक्षक नीलू महाराज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं, आम जनो एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान के पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई। श्रमदान के दौरान सभी ने सामाजिक दूरी एवं कोरोना वायरस संक्रमण से संरक्षण हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का पालन कर इस संकट के समय में सुरक्षा उपायों के साथ किस तरह से सामान्य गतिविधियाँ संचालित हो सकती है, इसका उदाहरण आमजनो के समक्ष प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...