होम क्वॉरंटीन में कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में किया गया शिफ्ट, स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण नही
अनूपपुर। 79 रिपोर्ट में से 1 व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। सोमवार रात 10 बजे जबलपुर से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होते ही संदर्भित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेज दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ.एससी राय ने बताया कि व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी भी प्रकार का कोई लक्षण परिलक्षित नही है। अनूपपुर जिले में अब तक संक्रमित प्रकरण 18 एवं वर्तमान में ऐक्टिव पॉजिटिव प्रकरण 15 हो गए हैं।
एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने के अनुसार सम्बंधित व्यक्ति 23 मई को मुंबई से अनूपपुर आया था, आते ही व्यक्ति द्वारा सर्वप्रथम प्रशासन को सूचना दी थी, प्रारम्भिक जाँच में कोई लक्षण न पाए जाने पर व्यक्ति को होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह व्यक्ति गोविंदा कॉलोनी के वार्ड 12 का निवासी है। जिसे एक खाली मकान में अकेले होम क्वॉरंटीन में रहा तथा उसके द्वारा परिवार जनो से भी सम्पर्क नही किया गया।
उल्लेखनीय है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र से आने के कारण कोई लक्षण न पाए जाने पर भी एहतियातन सम्बंधित व्यक्ति एवं बाहर से अन्य हाट्स्पॉट क्षेत्रों से आए व्यक्तियों के सैम्पल 30 मई को जाँच हेतु भेजे गए। ऐसे सभी व्यक्ति जिनका सैम्पल लिया गया उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा गया। जबलपुर से प्राप्त जाँच रिपोर्ट में सिर्फ़ संदर्भित व्यक्ति में ही कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है।
कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की पुष्टि के साथ ही एसडीएम कोतमा द्वारा गोविन्दा कॉलोनी वार्ड नंबर-12 की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है। सम्बंधित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क की जानकारी एकत्र करके उनके भी सैम्पल जाँच हेतु भेजे जा रहे हैं एवं सभी प्राथमिक सम्पर्क को आइसोलेट कर दिया गया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी आमजनो से अपील की है कि घबराए नहीं, सावधान रहें, सुरक्षित रहें। कोरोना से बचाव हेतु दिए गए समस्त निर्देशों का पालन कर शासन एवं प्रशासन को सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें