https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 7 जून 2020

यातायात पुलिस ने 52 प्रकरण में वसूला 25 हजार से अधिक का सम्मन शुल्क

मास्क लगाने नियमों का पालन की दी समझाईस

अनूपपुर कोरोना संकट में भी यातायात सहित कोरोना से बचाव के लिए लोग जागरूक नही दिखाई दे रहे है पुलिस को इसके लिए बार-बार समझाई देनी पड़ रही है। रविवार को जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहो पर वाहन जांच कर 52 वाहन चालको के खिलाफ चलानी कार्यवाई करते हुए 25 हजार 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया। इस दौरान यातायात प्रभारी सहित जवानो ने सोशल डिस्टेंसिग तथा यातायात नियमो के पालन की समझाईस के साथ वाहन संबंधी जानकारियां भी दे रहे है। लोगो को नियमित रूप से मास्क लगाने,बिना लगाए घर से बाहर ना निकलने यातायात नियमों का पालन करें और यदि ज्यादा आवश्यक हो तो ही घर से निकले घर पर रहे सुरक्षित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...