https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 जून 2020

माहेश्वरी समाज विश्व 3 दिनो तक पौधरोपण कर मानयेगा पर्यावरण दिवस

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक सभा,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक महिला संगठन,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक युवा संगठन के संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस पर संगठन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप अनूपपुर सहित शहडोल, बुढार, अमलाई, धनपुरी, चचाई, जैतहरी में पुरुष,महिला,बच्चे,बूढ़ो ने मिलकर प्रत्येक इकाई ने पर्यावरण को हरा-भरा बनानेे के लिए निवास स्थान, सार्वजनिक उद्यान,अपने फार्म हाउस, सामाजिक भवन, इमंदिर तालाब आदि स्थल पर सौ-सौ पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा की व्यवस्था भी की।  जिससे भविष्य में यह पौधे बालिग होकर पर्यावरण को हरा भरा कर प्रकृति के साथ अपना रिश्ता निभा सके।

माहेश्वरी समाज में हर कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज का हर वर्ग अपनी अलग अलग भूमिका में पौधों का रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का कार्य प्रारंभ किया।  यह 5 जून से 7 जून तक मनाया जाएगा। इस दौरान प्रादेशिक संगठन प्रदेश स्तर में सभी फोटो प्राप्त होने के बाद पुरस्कार भी देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...