एसडीएम को
भेजा शिकायती पत्र,कार्यवाई की मांग
अनूपपुर।
इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में लगातार हो रही उठा पटक
आध्यापको के वार्चस्व का मैदान बन गया है। एक बर्ष से लगातार आध्यापको पर प्रताडऩा
के आरोप लग रहे है। इस बार आध्यापक की पत्नि ने अपने पति को बचाने के लिए एसडीएम
को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ परिसर में निवासरत एक अन्य प्रोफेसर की
पत्नी ने अपने पति पर सम्बंधित प्रोफेसर द्वारा झूठा आरोप लगाकर फंसाने एवं साजिश
रचकर उन्हें प्रताडि़त करने सहित अन्य शिकायत एसडीएम पुष्पराजगढ़ से की है। महिला
ने यह शिकायत पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डहेरिया को 29 अप्रैल को
डाक द्वारा भेजा था। जो 6 मई को एसडीएम कार्यलय पहुंचे शिकायत
पत्र में महिला का आरोप है कि सम्बंधित प्रोफेसर उनके पति पर झूठा आरोप लगवाकर
उन्हें फसाने एवं साजिश के तहत प्रताडि़त करने, भयोदोहन करने,
थाना
में झूठी शिकायत करवाने का भय फैलाने का काम कर रहे हैं। मामले की उच्च स्तरीय
जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए। महिला ने बताया कि प्रोफेसर ने उनके पति के
खिलाफ एक छात्रा को भडकाकर झूठी शिकायत करवा दिए हैं। साथ ही भयदोहन कर रहे हैं,
प्रताडि़त
कर रहे हैं। इससे उनका पूरा परिवार भय और प्रताडऩा का शिकार हो गया है। सम्बंधित
प्रोफेसर मेरे पति से अकारण ही रंजिश रखते हैं। महिला ने इस सम्बंध में सीबीआई
स्पेशल क्राइम ब्रांच, बिजलेस सेक्शन, एमएचआरडी तथा
गृह मंत्रालय को भी अपराध एवं उससे जुड़े तमाम साक्ष्य प्रेषित किया है। इन
प्रेषित शिकायत में विषय में महिला ने नौकरी के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया में
प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका में हेराफेरी करने और आजतक स्नातक में ही आठ बार फैल
होने वाली छात्रा को बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र के पीएचडी में प्रवेश देने,
फर्जी
ढंग से यूजीसी की छात्रवृत्ति दिलवाने तथा विदेश भेजने, पीएचडी में
प्रवेश के लिए कराई गई अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में अव्बल स्थान दिलाने
के लिए छात्रा को गोवा ले जाने सहित अन्य विषय रखे हैं। इस सम्बंध में मार्च 2020 में
शहडोल डीआईजी को भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं महिला ने एसडीएम से इस प्रकार की
किसी शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें