https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 मई 2020

जब शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिरों क्यों नही - विधायक

अनूपपुर
पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने मंगलवार को केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें अपने-अपने स्थल पर पूरी तरह से विफल हैं। देश एवं प्रदेश में जब शराब दुकानें खोलकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए बिक्री कराई जा सकती है तो मंदिरों में धर्मावलंबियों को सोशल डिस्टेंस में दर्शन क्यों नहीं कराया जा सकता। विधायक ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों को तत्काल मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाने चाहिए और सोशल डिस्टेंस में दर्शन लाभ दिलाना चाहिए। विधायक मां नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन प्राप्त कर अपने क्षेत्र वासियों के लिए मां नर्मदा के समस्त भक्तों के लिए पूजा अर्चना कर विश्व में शांति का रहे ऐसी प्रार्थना की। साथ ही साथ अमरकंटक में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश की भाजपा सरकार ने मदिरा की दुकानें खुलवा दी लेकिन मां नर्मदा के मंदिर कपाट आज तक नहीं खुलवा पाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...