https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 मई 2020

भालू कुंए में गिरा,वन अमले के प्रयास से निकाला

अनूपपुर भोलगढ़ बीट अंतर्गत ग्राम मैरटोला में 26 मई को 5 वर्षीय भालू कुंए में जा गिरा। खेत के झोपड़ी में सो रहे खेत मालिक रामस्वरूप पिता बैशाखू राठौर ने कुंए में किसी के गिरने की आवाज सुनी। टॉर्च के साथ कुंए पर पहुंचा, जहां पानी में भालू को तैरते देखा। इसकी सूचना रामस्वरूप और ग्रामीणों ने वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल को दी। जिसपर शशिधर अग्रवाल ने वनविभाग के अधिकारियों को सूचित कर भालू बचाने की अपील की। मौके पर पहुंचे वनविभाग अमला और ग्रामीणों ने भालू को निकालने का प्रयास किया। बताया जाता है कि नायलॉन की रस्सी डालकर निकालने के प्रयास में भालू असमर्थ रहा, इसी दौरान ग्रामीणों ने बांस काटकर कुंए में डाला, जहां भालू बांस के सहारे कुएं से बाहर खुद बाहर निकल आया और कुरियारी की जंगल की ओर भाग गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...